अन्यस्लाइडर

इन 5 राशियों के लिए शुभ रहेगा बुधवार…बाकी भी जानें आज का राशिफल…

मेष- सेहत का ध्यान रखें, वाद-विवाद से बचें, हरे फल का दान करें।

वृषभ- नौकरी में लाभ होगा, धन की प्राप्ति होगी, विवाह तय हो सकता है।

मिथुन- वाद-विवाद से बचें, धन के लेन-देन में सावधानी रखें, करियर में लाभ के योग हैं।



कर्क- पारिवारिक जीवन अच्छा होगा, सेहत में सुधार होगा, रुके काम पूरे होंगे।

सिंह- दौड़-भाग बढ़ी रहेगी, सेहत बिगड़ सकती है, धन खर्च पर ध्यान दें।

कन्‍या- रुके हुए काम पूरे होंगे, संतान पक्ष को सफलता मिलेगी, यात्रा के योग हैं।
WP-GROUP

तुला- धन लाभ के योग हैं, करियर में सफलता मिलेगी, सर्दी-जुकाम से बचें।

वृश्चिक- रुका हुआ धन मिलेगा, यात्रा के योग हैं, घर के कार्यों में व्यस्त रहेंगे।

धनु- व्यस्त रहेंगे, लिखा-पढ़ी में सावधानी रखें, वाहन सावधानी से चलाएं।



मकर- करियर में सफलता मिलेगी, पारिवारिक जीवन में समस्या होगी, धन की प्राप्ति होगी।

कुंभ- धन लाभ के योग हैं, करियर में सुधार होगा, कर्जों से मुक्ति मिलेगी।

मीन- संतान प्राप्ति के योग हैं, मान-सम्मान की प्राप्ति होगी, प्रेम संबंधों में सफलता मिलेगी।

यह भी देखें : 

VIDEO:रानू मंडल का एक और विडियों हुआ वायरल…मलयालम में गा रही है गाना…

Back to top button
close