वायरल

बच्चा चोर गिरोह की सक्रियता की अफवाह से क्षेत्रवासियों दहशत का माहौल

जगदलपुर। संभागीय मुख्यालय जगदलपुर के आसपास के गांवों में इन दिनों बच्चा चोर गिरोह के सक्रिय होने की अफवाह जोरों पर है। इस अफवाह के चलते नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों के रहवासियों में भय का माहौल देखा जा रहा है। क्षेत्रवासियों के बीच अफवाह है कि बच्चा चोर गिरोह के सदस्य बच्चों को अपहृत कर इन बच्चों की किडनी बेचकर मुनाफा कमाते हैं। इस संबंध में पुलिस ने इसे केवल अफवाह बताया है और ऐसी अफवाह सोशल मीडिया के द्वारा आए संदेशों से फैल रही है जिसका कोई आधार नहीं है। कुछ ग्रामीणों ने बताया कि चूंङ्क्षक गर्मी का मौसम है और गांवों में बाहर खटिया डालकर वे अपने परिवार सहित सोते हैं। परिवार में बच्चे भी बाहर सोते हैं। इन बच्चों पर अपहरणकर्ताओं की नजर रहती है और वे सो रहे बच्चों को अपहृत कर ले जाने की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन आसपास सोये हुए पालकों के समय पर जाग जाने से वे अपने कोशिश में सफल नहीं हो सके।

वहीं एक दो अपहरणकर्ताओं को ग्रामीणों ने पकड़ा भी तो उन्होंने बताया कि बच्चों का अपहरण कर वे इन बच्चों की किडनी बेचकर मुनाफा कमाते हैं। जबकि पुलिस का कहना है कि इस प्रकार की चर्चा और अफवाह केवल सोशल मीडिया में आये कुछ संदेशों से फैली है जिसका कोई आधार नहीं है। पुलिस शहर के चौक-चौराहों पर पूरी तरह गश्त करते हुए मुस्तैद है। इसके साथ ही संदिग्ध हालत में घूमते हुए तथा अपरिचित लोगों से सुरक्षा की दृष्टि से पूछताछ करते हुए इन अफवाहों का सच जानने की कोशिश कर रही है।

यह भी देखे –  बाइक सवार तीन युवकों को ट्रेलर ने कुचला, एक की मौत

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471