Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार… 24 घंटे में मिले 53476 नए मरीज… एक्टिव केस 4 लाख के करीब…

नई दिल्‍ली. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है. कोरोना के नए आंकड़े हर दिन नए रिकॉर्ड छू रहे हैं. पिछले साल की तरह इस साल भी महाराष्‍ट्र (Maharashtra) में कोरोना का सबसे ज्‍यादा असर देखने को मिल रहा है. पिछले 24 घंटे में राज्‍य में कोरोना के 31 हजार से ज्‍यादा मामले सामने आ चुके हैं.



वहीं देशभर में पिछले 24 घंटे में कारोना वायरस संक्रमण के 53,476 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 251 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या एक करोड़ 17 लाख 87 हजार 534 हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 1 करोड़ 12 लाख 31 हजार 650 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि इस समय 3 लाख 95 हजार 192 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 60 हजार 692 हो गई है. आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 10,65,021 कोरोना जांच की गई है.

यह भी देखें:

819 रुपये वाला गैस सिलेंडर मिल रहा 119 रु में… ऐसे उठाएं ऑफर का लाभ…

Back to top button