छत्तीसगढ़यूथ

छत्तीसगढ़: 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाली बिरहोर जनजाति की पहली बालिका बनी कुमारी निर्मला… राज्यपाल ने दी शुभकामनाएं…

रायपुर। राज्यपाल अनुसुईया उइके ने जशपुर जिले के दुलदुला विकासखंड के ग्राम झरगांव के अति पिछड़ी जनजाति बिरहोर समाज की 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाली पहली बालिका कुमारी निर्मला को हार्दिक शुभकामनाएं दी है। उन्होंने निर्मला की उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।



राज्यपाल ने कहा है कि कठिन परिस्थितियां होने के बावजूद निर्मला हिमत नहीं हारी और कड़ी मेहनत, लगन और दृढ़ संकल्प के बल पर परीक्षा उत्तीर्ण की। इससे समाज के लोगों को प्रेरणा मिलेगी। राज्यपाल ने कहा कि अति पिछड़ी जनजाति समाज आगे आएं और शासन की योजनाओं का लाभ उठाएं।

Back to top button