
रायपुर: महिला एवं बच्चों से संबंधित अश£ील सामग्री सोशल मीडिया में अपलोड करने वाले और 2 व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। सरस्वती नगर थाना पुलिस ने आरोपी मोबाईल फोन 9993860235 के धारक दीपक पिता करूण दीप के खिलाफ आईटी 67, 67बी और देवेन्द्र नगर थाना पुलिस ने मोबाइल फोन 8085053909 के धारक सुमीत पिता कीर्ति कुलदीप के खिलाफ आईटी 67बी के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।