खेलकूदट्रेंडिंगस्लाइडर

IPL 2022 : 2 ग्रुप में बांटी गई 10 टीमें, किस ग्रुप में कौन सी टीम और किससे खेलेगी कितने मैच? जानिए सबकुछ

नई दिल्ली. क्रिकेट फैंस के लिए शुक्रवार को बड़ी खबर आई. आईपीएल के 15वें सीजन (IPL-2022) का आगाज 26 मार्च से होगा, जिसका ऐलान बीसीसीआई ने कर दिया. आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने अपनी बैठक में लीग के अगले सीजन से जुड़े कुछ अहम फैसले लिए. पूरा सीजन भारत की मेजबानी में खेला जाएगा. खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को हवाई यात्रा से बचाने के लिए एक ही राज्य यानी महाराष्ट्र के 4 स्टेडियमों में बायो-सिक्योर बबल में सभी मुकाबले आयोजित किए जाएंगे.

घातक कोरोना वायरस के खतरे से बचने के लिए मुंबई और पुणे में लीग चरण के मैचों का आयोजन किया जाएगा. टूर्नामेंट का फाइनल 29 मई 2022 को खेला जाएगा. मुंबई और पुणे में 4 अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियमों में कुल 70 लीग मैच खेले जाएंगे. प्लेऑफ मैचों और फाइनल मुकाबले का स्थान बाद में तय किया जाएगा.

इस टी20 लीग में 2 नई टीमें भी जुड़ गई हैं जिससे आगामी सीजन में टीमों की कुल संख्या 10 हो जाएगी. इनमें से नई टीम लखनऊ सुपर जाइंट्स की कप्तानी केएल राहुल संभालेंगे तो वहीं दूसरी नई फ्रेंचाइजी जरात टाइटंस की कमान ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के पास रहेगी.

कौन सी टीम किन टीमों के खिलाफ खेलेगी कितने मुकाबले

टीम किसके खिलाफ 2 मैच किसके खिलाफ 1 मैच
मुंबई इंडियंस राजस्थान, कोलकाता, दिल्ली, लखनऊ, चेन्नई हैदराबाद, आरसीबी, पंजाब, गुजरात
चेन्नई सुपर किंग्स मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, पंजाब, गुजरात कोलकाता, राजस्थान, दिल्ली, लखनऊ
कोलकाता नाइटराइडर्स मुंबई, राजस्थान, दिल्ली, लखनऊ, हैदराबाद चेन्नई, आरसीबी, पंजाब, गुजरात
राजस्थान रॉयल्स कोलकाता, दिल्ली, लखनऊ, आरसीबी, मुंबई चेन्नई, हैदराबाद, पंजाब, गुजरात
दिल्ली कैपिटल्स मुंबई, कोलकाता, राजस्थान, लखनऊ, पंजाब चेन्नई, हैदराबाद, आरसीबी, गुजरात
पंजाब किंग्स दिल्ली, चेन्नई, हैदराबाद, आरसीबी, गुजरात मुंबई, कोलकाता, राजस्थान, लखनऊ
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर राजस्थान, चेन्नई, हैदराबाद, पंजाब, गुजरात मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, लखनऊ
सनराइजर्स हैदराबाद कोलकाता, चेन्नई, आरसीबी, पंजाब, गुजरात मुंबई, राजस्थान, दिल्ली, लखनऊ
गुजरात टाइटंस लखनऊ, चेन्नई, हैदराबाद, आरसीबी, पंजाब मुंबई, कोलकाता, राजस्थान, दिल्ली
लखनऊ सुपर जाइंट्स मुंबई, कोलकाता, राजस्थान, दिल्ली, गुजरात चेन्नई, हैदराबाद, आरसीबी, पंजाब

इस बार लीग चरण में सभी मुकाबले ग्रुप में बांटकर खेले जाएंगे. 10 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है. दोनों ग्रुप में 5-5 टीमें शामिल हैं. अपने ग्रुप में एक-दूसरे के खिलाफ 2 बार खेलने का मौका मिलेगा. दूसरे ग्रुप की किसी एक टीम के खिलाफ 2 मैच खेलने होंगे. इसके बाद दूसरे ग्रुप की बाकी बची चार टीमों के खिलाफ 1-1 मुकाबला खेलना होगा.

ग्रुप-ए ग्रुप-बी
मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स
कोलकाता नाइट राइडर्स सनराइजर्स हैदराबाद
राजस्थाय रॉयल्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
दिल्ली कैपिटल्स पंजाब किंग्स
लखनऊ सुपर जाइंट्स गुजरात टाइटंस

बीसीसीआई ने सभी 10 टीमों को उनके आईपीएल खिताब जीतने की संख्या और सबसे ज्यादा फाइनल खेलने के आधार पर वरीयता दी है. 5 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस को पहले स्थान पर रखा गया है. इसके बाद 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स, 2 बार खिताब जीतने वाली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स और 1-1 बार के चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स का नंबर आता है. हैदराबाद ने 2 बार फाइनल खेला है, इसलिए उसे राजस्थान से ऊपर वरीयता मिली है.

Back to top button
close