Ukraine से शुरू हुई भारतीयों की वतन वापसी, आज एयर इंडिया की 4 फ्लाइट होंगी रवाना

यूक्रेन में फंसे भारतीयों की वापसी अब शुरू कर दी गई है. रोमानिया से भारत का पहला विमान उड़ान भरने को तैयार है. ये सब इसलिए हो पा रहा है क्योंकि अब फिर पश्चिमी यूक्रेन के Lviv और Chernivtsi में विदेश मंत्रालय के कैंप सक्रिय हो गए हैं.
एक तस्वीर भी सामने आ गई है कि जहां पर 25 से 30 भारतीय छात्र वतन वापसी पर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. वैसे भारतीय छात्रों की वतन वापसी की तैयारी कल ही शुरू कर दी गई थी जब विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी थी कि पोलैंड और हंगरी के रास्ते से सभी को बाहर निकाला जाएगा. इस पूरे रेस्क्यू मिशन में एयर इंडिया एक सक्रिय भूमिका निभा रहा है और उसकी तरफ से ही हजारों भारतीयों की वतन वापसी होने जा रही है.
इस खास मौके पर एयर इंडिया की तरफ से भी एक संदेश साझा किया गया है. उन्होंने कहा है कि हिम्मत से हमारी पुरानी यारी है. जानकारी दी गई है कि आज यूक्रेन के लिए एयर इंडिया की चार फ्लाइल संचालित होने जा रही हैं. इस कड़ी में दो फ्लाइटें तो दिल्ली से Bucharest के लिए रवाना होंगी, वहीं एक फ्लाइट Budapest जाएगी और एक मुंबई से Bucharest के लिए रवाना की जाएगी. अभी जो पहला विमान रोमानिया से रवाना किया गया है, उसमें 470 भारतीय छात्र मौजूद हैं.