Breaking Newsछत्तीसगढ़रायपुर

INDIGO से अब सीधे गोवा और दक्षिण भारत की कर सकते हैं यात्रा, इस तारीख से शुरू होने जा रही है यह उड़ान सेवा…

रायपुर। पर्यटन के शौकीनों के लिए एक खुशखबरी है। अब रायपुर से सीधे गोवा दो घंटे में पहुंचा जा सकता है। इतना ही नहीं इंडिगो एयरलाइंस की इस विमान सेवा से दक्षिण भारत का सफर भी किया जा सकता है। 7 जनवरी से कोचीन -गोवा- रायपुर और वापसी में रायपुर -गोवा – कोचीन के लिए उड़ान शुरू हो रहा है।

हर रोज शाम को रायपुर से छूटेगी फ्लाइट

यह विमान रायपुर से शाम 6.40 बजे टेक ऑफ कर रात 8.40 को गोवा और 11.30 बजे कोचीन लैंड करेगा। इसी तरह से अगले दिन सुबह 6.05 बजे कोचीन से उड़कर 7.30 बजे गोवा और 10 बजे रायपुर पहुंचेगी। इस फ्लाइट के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है।

Back to top button