छत्तीसगढ़स्लाइडर

भीषण सड़क हादसा: अचानक पिकअप वाहन पलटा… शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे सभी लोग… 4 की मौत 24 घायल…

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया है। जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 24 लोग घायल हुए हैं। इनमें 2 की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि सभी पिकअप में सवार होकर शादी में शामिल होने जा रहे थे। इस दौरान पिकअप वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा प्रेमनगर थाना क्षेत्र में हुआ है।

प्रेमनगर थाना इलाके के रहने वाले लोग पिकअप में सवार होकर शिवपुर में शादी समारोह में शामिल होने निकले थे। ये अभी दोपहर करीब 2 बजे बिरंचि बाबा धाम के पास पहुंचे थे। इसी वक्त ये हादसा हो गया। हादसे में मौके पर ही 3 महिला समेत 4 लोगों की मौत हो गई है। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई थी।

ज्यादातर महिलाएं बैठी थीं
पता चला है कि उस पिकअप गाड़ी में ज्यादातर महिलाएं बैठी थीं। हादसे के बाद घायलों को तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया था। यहां 2 की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें अंबिकापुर रेफर किया गया है। खबर लगते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची थी। जिसके बाद लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें अस्पताल भेजा गया है।

विधायक हाल जानने पहुंचे
इधर, जब इस घटना की जानकारी प्रेमनगर विधायक खेलसाय सिंह को लगी तो वह भी जिला अस्पताल घायलों का हाल जानने पहुंचे थे। उन्होंने डॉक्टरों को घायलों के बेहतर उपचार के निर्देश दिए हैं। इस हादसे में प्रेमनगर की रहने वाली लीलावती सिंह की मौत हुई है।

Back to top button
close