खेलकूददेश -विदेशस्लाइडर

IPL 2022: 4 मैदानों पर खेले जाएंगे अगले सीजन के मैच… जानिए कहां-कहां होंगे मुकाले…

आईपीएल-2022 की तारीखों का ऐलान हो गया है. बीसीसीआई ने इसका पूरा कार्यक्रम भी जारी कर दिया है. लीग के अगले सीजन की शुरुआत 26 मार्च से हो रही है जबकि फाइनल मैच 29 मई को खेला जाएगा. बीसीसीआई ने चार जगह मैच कराने की योजना बनाई है.

ये चार जगह हैं- मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम, ब्राबोर्न स्टेडियम, डी वाई पाटिल स्टेडियम और पुणे का एमसीए स्टेडियम. इस बार टीम को दो ग्रुप में बांटा गया है.

बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा है, “आईपीएल का 15वां संस्करण एक ही हब में बायो सिक्योर वातावरण में खेला जाएगा ताकि हवाई सफर से बचा जा सके जो कोविड-19 के संक्रमण का खतरा है.

टूर्नामेंट 26 मार्च से शुरू होगा और 29 मई को फाइनल खेला जाएगा. कुल 70 लीग मैच मुंबई और पुणे में चार अंतरराष्ट्रीय मैदानों पर खेले जाएंगे.”

किस मैदान पर कितने मैच
मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम और डी वाई पाटिल स्टेडियम 20-20 मैचों की मेजबानी करेंगे. मुंबई के ही ब्राबोर्न स्टेडियम में 15 मैच खेले जाएंगे. पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में 15 मैचों होंगे.

हर टीम वानखेड़े पर चार मैच खेलेगी. यही हाल डी वाई पाटिल स्टेडियम का का है. इस मैदान पर भी हर टीम चार मैच खेलेगी. ब्राबोर्न स्टेडियम और पुणे के एमसीए स्टेडियम पर टीमें तीन-तीन मैच खेलेंगी.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471