Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

बड़ी खबर : सडक़ सुरक्षा में लगे जवानों को निशाना बनाने नक्सलियों द्वारा लगाए गए 5-5 किलो के दो IED बरामद…

सुकमा। जिले के मिनपा इलाके में नक्सलियों द्वारा निर्माणाधीन सडक़ की सुरक्षा में लगे जवानों को निशाना बनाने नक्सलियों द्वारा लगाए गए दो आईईडी को कोबरा 206 बटालियन के कमांडोज ने बरामद किया है। इसके बाद तत्काल बीडीएस के द्वारा पांच-पांच किलो के दोनों आईईडी को निष्क्रिय कर दिया गया।

ज्ञात हो कि विगत दो दशक से मिनपा का इलाका नक्सलियों के ही कब्जे में माना जाता रहा है और बीते चार माह पहले ही यहां कोबरा, एसटीएफ, डीआरजी और सीआरपीएफ का संयुक्त कैम्प स्थापित किया गया है।

मिनपा इलाके में वर्षों बाद शासन-प्रशासन और पुलिस द्वारा विकास का प्रयास किया जा रहा है, यहां सडक़ का निर्माण शुरू कराया गया है, पर नक्सली इसे पूरा नहीं होना देना चाहते हैं। इस लिए लगातार उनके द्वारा विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न करने का प्रयास किया जा रहा है।

Back to top button