
भिलाई। महिला बाक्सर से रेप करने वाले सीआरपीएफ जवान को आखिरकार पुलिस धरदबोचा है। पुलिस इस जवान की लंबे से तलाश कर रही थी। इस जवान पर महिला बाक्सर ने पुलिस भर्ती के दौरान फिजिकल टेस्ट की ट्रेनिंग देने के नाम रेप करने का आरोप लगाया था।
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी जवान डी. श्रीनू श्रीनगर में पदस्थ है जो छुट्टी पर भिलाई खुर्सीपार घर आया था। पीडि़ता को उसकी सहेली ने पुलिस भर्ती में ट्रेनिग में मदद के लिए आरोपी जवान का मोबाइल नम्बर दिया था। घटना के दिन 16 मार्च को पीडि़ता आईटीआई खुर्सीपार के स्टेडियम में फिजिकल प्रैक्टिस कर रही थी। तभी आरोपी जवान बाइक से वहां पहुंचा और ये कहकर सेक्टर-7 ले गया कि तुम्हारी सहेली ने बुलाया है। तुम दोनों को फिजिकल टेस्ट में पास करने के टिप्स बताना है।
पीडि़ता उसके बहकावे में आकर बाइक पर बैठ गई। इसके बाद आरोपी ने पीडि़ता की सहेली के घर न ले जाकर अपने दोस्त के घर सेक्टर 1 ले जाकर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। पीडि़ता ने आरोपी के खिलाफ अपने परिवार के साथ दूसरे दिन भ_ी थाना जाकर शिकायत दर्ज कराइ थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी डी श्रीनू को भिलाई के खुर्सीपार से गिरफ्तार किया है।