ट्रेंडिंगवायरल

संसद में घुसा चूहा, स्पीकर की निकली चीख… मच गई अफरा-तफरी, कुर्सी छोड़ भागे सांसद… देखें Viral VIDEO…

चूहा होता तो छोटा सा जानवर है, पर इसे देखकर किसी की भी चीख निकल सकती है. ऐसा ही कुछ हुआ स्पेन की संसद में. यहां चूहा दिखा, चीख निकली, अफरा-तफरी मची. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मामला तब शुरू हुआ जब संसद की कार्रवाई चल रही थी. स्पीकर Marta Bosquet भाषण दे रही थीं. इसी बीच वे चीखीं. दरअसल, उन्होंने एक चूहा देख लिया था. जिससे उनकी चीख निकल गई.

इसके बाद तो वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. अधिकतर लोगों ने कुर्सी छोड़ दी. कुछ किनारे जा खड़े हुए.

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि चूहा काफी बड़ा था. इसलिए उसे देखकर सब घबरा गए. हालांकि बाद में चूहे को पकड़ा गया.

ये वीडियो रॉयटर्स ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है. शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया,

This is the moment when a rat causes havoc in Andalusia’s parliament in Spain

Back to top button
close