क्राइमवायरल

पत्नी से करवाता था देह व्यापार, खुद करता था ग्राहकों की बुकिंग, हर रात कम से कम दो ग्राहक…

राजधानी पटना के हवाई अड्डा थाना क्षेत्र के सिद्धार्थ कॉलोनी लव-कुश अपार्टमेंट के ब्लॉक बी के फ्लैट संख्या 108 में किए गए सेक्स रैकेट के भंडाफोड़ में कई चौंकाने वाली जानकारियां मिली हैं। किराये पर लिए गए इस फ्लैट में पिछले दो साल से सेक्स रैकेट चल रहा था। इसके तार बिहारशरीफ से जुड़े पाए गए हैं।

पुलिस के मुताबिक पैसे के लिए आदमी इतना गिर जाएगा, सोचा भी नहीं जा सकता। सेक्स रैकेट में शामिल पकड़ा गया धनंजय कुमार खुद अपनी पत्नी से देह व्यापार करवाता था। वह खुद पत्नी से गलत काम करवाने की बुकिंग करता था और पैसा खुद ही लेता था। देह व्यापार के एवज में मिले पैसों से वह अपना परिवार चलाता था।

हर रात दो ग्राहक करते थे यौन शोषण
सचिवालय एएसपी काम्या मिश्रा के मुताबिक पूछताछ में पीड़िताओं ने बताया कि वह पिछले एक माह से देह व्यापार कराने वाली संचालिका के चंगुल में फंसी थी। एक माह में 25 दिन उसके साथ गलत कराया जाता था। हर रात कम से कम दो ग्राहक उनके साथ यौन शोषण करते थे।

3 हजार में एक हजार ले लेती थी संचालिका
पीड़िताओं ने यह भी बताया कि एक ग्राहक से एक बार में उसे तीन हजार रुपये दिए जाते थे। दोबारा गलत काम करने पर फिर तीन हजार रुपये लिए जाते थे। इस रकम में से एक हजार रुपये संचालिका ले लेती थी।

Back to top button
close