छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

जोगी का भूपेश पर हमला…दस दिनों में ही दिखा दिया कि सरकार की कर्ज माफी नीति और नियत दोनों में खोट…

रायपुर। जोगी कांग्रेस के सुप्रीमो अजीत जोगी ने कहा है कि कांग्रेस सरकार दस दिनों में ही दिखा दिया कि सरकार की कर्ज माफी नीति और नियत, दोनों में खोट है।

राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश के 70 लाख किसानों का मुख्यमंत्री के शपथ लेने के 10 दिनों के भीतर सम्पूर्ण कर्ज माफ करने का घोषणा की थी। आज मुख्यमंत्री के 10 दिन का कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है। इन दस दिनों में उनकी सरकार द्वारा किसानों की ऋण माफी का एक तथाकथित आदेश पारित किया गया।

इस आदेश की कण्डिका 4 में स्पष्ट रूप से उल्लेखित है कि (1) किसानों के मध्यकालीन और दीर्घकालीन ऋणमाफ नहीं होंगे। (2) आरबीआई द्वारा संचालित बैंकों से लिए गए ऋण भी माफ नहीं होंगे। (3) निजी वित्तीय और गैर-वित्तीय (कार्पोरेट, ट्रस्ट, पार्टनरशीप) संस्थाओं से लिए गए कर्जे भी माफ नहीं होंगे। (4) किसानो द्वारा गिरवी रखी गई चल एवं अचल संपत्ति के विरुद्ध लिए गए कर्ज भी माफ नहीं होंगे।



उन्होंने कहा कि स्पष्ट रुप से दिख रहा है कि तथाकथित ऋण माफी के उक्त आदेश में केवल 2018-19 में किसानों द्वारा खाद, बीज और कीटनाशक के विरुद्ध सहकारिता संस्थाओं से लिए गए अल्पकालीन-लघु ऋण ही माफ किए जाएंगे। इस प्रकार का आदेश पारित करके सरकार ने छत्तीसगढ़ के 70 लाख किसानों की आंखों में धूल झोंकने का काम किया है।

यह पहली बार नहीं है कि कांग्रेस की सरकार ने वादा खिलाफी करके किसानों के साथ छलावा किया है। इसके पहले पंजाब और कर्नाटक में भी कांग्रेस ने किसानों को धोखा दिया है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसानों को इस सरकार के पहले 10 दिनों में ही उसकी नियत और नीति, दोनों में खोट स्पष्ट रुप से दिखने लगा है। जिस आदेश को पारित करने सरकार एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ट्वीट करके खुद की पीठ थपथपा रहे है, उस आदेश से प्रदेश के किसानों को अच्छे से समझ में आ गया है कि सम्पूर्ण कर्जमाफी का वादा करने वाली ये सरकार ने सबसे पहले उनका 90 प्रतिशत कर्जा माफ नहीं करने का आदेश पारित कर दिया है।

यह भी देखें : बुजुर्ग हबीबुर्रहमान को मिलेगी वृद्धावस्था पेंशन…मुख्यमंत्री ने दिलाया भरोसा… 

Back to top button