छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: अपने ही घर में चोरी:मां गई थी बाजार… बेटे ने घर से लैपटॉप और जेवर चुराए… बेचने से पहले पुलिस ने पकड़ा…

जिस चोर को पुलिस और घर वाले बाहर ढूंढ रहे थे, वह घर में ही मिल गया। दरअसल, पुरानी बस्ती इलाके के एक मकान में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने मकान मालिक के 21 साल के बेटे को गिरफ्तार किया है। इसी युवक ने अपने किराएदार के कमरे में घुसकर 1.50 लाख की चोरी के कांड को अंजाम दिया था।

घटना 2 दिन पहले 20 फरवरी को हुई। लोकेश सोनकर नाम के व्यक्ति ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह जहां किराए के मकान में रहता है, उसके कमरे से सोने- चांदी के जेवर और लैपटॉप समेत कुछ कैश चोरी हो गया है। इस चोरी की जांच में थाने की जांच टीम एक्टिव हो गई।

शक के आधार पर मकान मालिक के बेटे पुरुषोत्तम उर्फ गोविंदा सोनकर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पहले तो गोविंदा इधर- उधर की बातें करता रहा फिर कबूल लिया कि चोरी का सामान इसने छिपा कर रखा है। पुलिस की टीम इसके साथ घर पर पहुंची और किराएदार के कमरे से चोरी हुआ सारा सामान मिल गया।

शौक पूरे करने की खातिर
पुरानी बस्ती थाने की टीम ने जब जांच की तो पता चला कि गोविंदा की मां के साथ किराएदार के परिवार की महिला बाजार गई हुई थी, तब घर पर सिर्फ गोविंदा ही था । ऐसे में किसी बाहर वाले का यहां आना मुमकिन नहीं था। पुलिस को पता चला कि गोविंदा ना तो पढ़ाई करता है और ना ही कोई काम धाम।

ऐसे में जांच टीम के शक की सुई गोविंदा की तरफ ही थी। पूछताछ में गोविंदा ने बताया कि लैपटॉप और सोने चांदी के जेवरों को वह बेचने की ताक में था। ताकी रकम को खाने-पीने और अपने शौक पूरे करने में खर्च सके। मगर 2 दिन के भीतर ही पकड़ा गया।

Back to top button