छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

सीएम पर भूपेश का वार “अचानक”, अब भाजपा का भूपेश पर निशाना “अचानक”

रायपुर। पीसीसी चीफ भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पर लोक सुराज अभियान के दौरान ‘अचानक’ यहां-वहां उतरने वाला तंज कसा था उसके ठीक बाद भाजपा ने भी भूपेश बघेल को घेरते हुए एक पोस्टर सोशल मीडिया परा जारी कर दिया है, जिसमें भी “अचानक-अचानक” जैसे शब्दों को इस्तेमाल किया गया है। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जारी किया गए इस पोस्टर में पांच सवाल भूपेश से पूछे गए है। पहला सवाल है कि कैसे 1993 में अचानक बी-फार्म में गड़बड़ी कर पाटन विधानसभा से टिकट किसी और को मिल जाती है?, कैसे ‘अचानक’ गरीबों के प्लाट हथिया कर पाटन विधायक का बंगला बन जाता है, कैसे ‘अचानक’ पाटन के अदिवासियों, गरीबों की जमीनों पर किसी और का कब्जा हो जाता है?, कैसे ‘अचानक’ शहीदों को ताक पर रखकर झीरम कांड का सबूत छिफा दिया जाता है?, कैसे ‘अचानक’ फर्जी सेक्स सीडी से किसी के चरित्र हत्या की गंदी राजनीति की जाती है?। भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएम को ‘अचानक’ शब्द में घेरने वाले पीसीसी चीफ को निशाने में लेने के लिए प्रश्न उठाए है।

यहाँ भी देखे – EXCLUSIVE: भूपेश का रमन के नाम खुला खत…आप डोनाल्ड ट्रंप या ब्रिटेन के राजघराने के वारिस तो नहीं जो कभी मेढ़ों पर न चलें हो

Back to top button
close