टेक्नोलॉजीट्रेंडिंगमनोरंजनयूथवायरल

TIK TOK ऐप पर लगेगा बैन!…इस राज्य की सरकार ने उठाई मांग…

टिक टॉक ऐप के कारण आए दिन हो रहे हादसे और बढ़ते अश्लील वीडियो के खिलाफ अब तमिलनाडु सरकार इसे बैन करवाने केंद्र सरकार से बात करेगी। इस बारे में तमिलनाडु राज्य के सूचना और प्रसारण मंत्री एम। मणिकंदन ने कहा कि तमिलनाडु सरकार टिक टॉक ऐप को बैन करने पर विचार कर रही है। क्योंकि इस ऐप से तमिल संस्कृति को नीचा दिखाने की कोशिश हो रही है।

उन्होंने कहा कि राज्य की कई राजनीतिक पार्टियों ने इस बारे में चिंता जताई है। इसलिए ब्लू व्हेल गेम को जिस तरह प्रतिबंधित किया गया है उसी तरह टिक टॉक को भी बैन किया जाए।

बच्चों को सरकार कर रही गुमराह…
मंत्री एम. मणिकंदन ने यह भी कहा कि इस ऐप से बच्चे और युवा इससे गुमराह हो रहे हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से ऐप को बैन करने की मांग उठाने की भी बात कही है।



आखिर क्या है टिक-टॉक ऐप…
‘टिक-टॉक’ चीनी कंपनी ‘बाइट डान्स’ का एक ऐप है। जिसके जरिये 15 सेकेंड तक के वीडियो बनाकर शेयर किए जा सकते हैं। इसे चीन में सितंबर 2016 में लॉन्च किया गया था। साल 2018 में ‘टिक-टॉक’ की लोकप्रियता तेज़ी से बढ़ी। यह अमेरिका में सबसे ज़्यादा डाउनलोड किया जाने वाला ऐप भी बन गया। भारत में भी एक ऐप का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है।

यह भी देखें : 

Instagram पर फल-फूल रहा है ऑनलाइन SEX का कारोबार…न्यूड चैट और फोटोज के लिए ऐसे वसूले जाते हैं पैसे…

GAME बजा रहा फैमली की गेम, 200 तलाक, लत से बिगड़ी बच्चों की तबीयत

Back to top button
close