
पत्रवार्ता में लगाए आरोप, पेश किए कागजात, कहा 12 करोड़ 68 लाख 50 हजार 29 रुपए का अतिरिक्त भुगतान
रायपुर। जनता कांग्रेस ने पीडल्ब्यूडी द्वारा साइंस कॉलेज मैदान में बनाए गए पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में करोड़ों को घोटाला किए जाने का आरोप लगाया है। बुधवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए जनता कांग्रेस ने कहा कि ठेकेदार को करोड़ों रुपए अतिरिक्त भुगतान किया गया है और जीएसटी भी नहीं जमा की गई है। आरटीआई के तहत मांगी गई जानकारी में मिले दस्तावेजों से यह साफ है कि ठेकदार सहित विभिन्न लोगों को तय रकम से ज्यादा दिया गया है।
जनता कांग्रेस के प्रवक्ता संजीव अग्रवाल ने इस संबंध के दस्तावेजों मीडिया को सौंपे। उन्होंने बताया कि ऑडिटोरियम में निर्माण से लेकर उद्घाटन तक लाखों-करोड़ों का घोटाला हुआ है। संजीव अग्रवाल ने बताया कि श्रीजी कृपा प्रोजेक्ट जो गुजरात की कंपनी है। उन्हें यह काम सौंपा गया था। इस बनाने की लागत 25 करोड़ 40 लाख 15 हजार 367 रुपए थी। यह ठेका 12 फीसदी एबव पर यह ठेका दिया गया था। यानी राशी होती 28 करोड़ 44 लाख 80 हजार रुपए, लेकिन जो बिल जमा किया गया है वह है 32 करोड़ 36 लाख 14 हजार 898 रुपए। इसके साथ 8 करोड़ 77 लाख 15 हजार 403 रुपए का भी एक बिल जमा किया गया है। श्री अग्रवाल ने बताया कि उद्घाटन समारोह जिसमें डॉ. रमन सिंह स्वयं मौजूद थे उसमें ढाई लाख रुपए फूलों पर, वीडियो शूटिंग में 62 हजार रुपए और कार्ड पर 60 हजार से ज्यादा की राशि आमंत्रण पत्र पर खर्च की गई है। उन्होंने कहा कि जब समय से कार्य पूरा हो गया था तो क्यों कंपनी को 12 करोड़ 68 लाख 50 हजार 29 रुपए का अतिरिक्त भुगतान किया गया।
यहाँ भी देखे – पुनिया की कार्यक्षमता और लोकप्रियता पर जनता कांग्रेस ने उठाए सवाल