देश -विदेशस्लाइडर

कल से कई राज्यों में बदलेगा मौसम का मिजाज… बारिश को लेकर जारी हुआ अलर्ट…

नई दिल्ली. ठंड का दौर खत्म होने के बाद अब देश के कई हिस्सों में बारिश (Rain Alert) का दौर शुरू होने वाला है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक कल यानी रविवार से देश के पूर्वी और उत्तर पूर्वी राज्यों में बारिश हो सकती है. इसके अलावा देश के उत्तरी और पश्चिमी राज्यों में भी मौसम का मिजाज बदल सकता है. अगले 24 घंटे के दौरान हरियाण, राजस्थान और पंजाब के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग के मुताबिक 19 और 20 फरवरी को हरियाणा, चंडीगढ़. दिल्ली और उत्तर भारत में तेज हवाएं चल सकती हैं. इसकी रफ्तार 25-35 किमी प्रति घंटे रहने की संभावना है. एक ताजा वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते 22 से 24 फरवरी के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बारिश हो सकती है.

इन राज्यों में बारिश
स्काईमेट वेदर के मुताबिक अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अगले 48 घंटों तक हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. इसके अलावा सिक्किम, पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश में कुछ स्थानों के साथ छिटपुट हल्की बारिश हो सकती है.

बिहार में भी बारिश
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, उत्तर प्रदेश मे 22 फरवरी तक अलग-अलग जिलों में बादल छाए रहेंगे और बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने बताया के एक पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है, जिसका असर उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार और झारखंड में भी दिखेगा.

अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में भी अलग-अलग हिमपात हो सकती है. पश्चिमी हिमालय, ओडिशा, तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है. हरियाणा में छिटपुट गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.

Back to top button
close