छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

कांग्रेस नेता का गालीगलौच करते वीडियो हुआ वायरल… ट्रेक्टर रोकने पर हुआ था विवाद…

कांग्रेस के एक नेता का गालीगलौच से भरा हुआ एक्शन वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो बीते पंद्रह फ़रवरी का बताया गया है।

सामने आई जानकारी के अनुसार नेताजी सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी के संगठन से जुड़े हुए हैं। ईलाके में उनकी शोहरत गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के क़रीबियत की है। कांग्रेसी नेताजी इस बात पर हत्थे से उखड़ गए थे कि पुलिस ने पूछताछ के लिए ट्रेक्टर को रोक लिया था और ट्रेक्टर चालक द्वारा यह बताने पर कि जलाउ लकड़ी है,

आरक्षको ने जांच के बाद जाने कह दिया लेकिन केवल उतनी ही देर तक बल्कि ट्रेक्टर को रोकने की क़वायद ने नेताजी को ऐसा गुस्सा दिलाया कि कांग्रेसी नेताजी जुबानी जमा खर्च में अपना पैजामा उतार गए। खबरें हैं कि वायरल हुए वीडियो पर बालोद पुलिस एफआईआर दर्ज कर रही है।

Back to top button