छत्तीसगढ़सियासत

छत्तीसगढ़: OTP नंबर बताते ही महिला के खाते से 90 हजार रूपये हुए पार…

रायपुर: राजधानी रायपुर में ओटीपी नंबर पूछकर बैंक खाते से 90 हजार रूपये आहरण कर ठगी करने का एक और मामला सामने आया है। मामले की रिपोर्ट गंज थाना में दर्ज कराई गई है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केलकरपारा गंज क्षेत्र निवासी प्रार्थियां श्रीमती रितुरानी अजवानी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि आरोपी मोबाईल 9339026164 का धारक ने प्रार्थियां के मोबाईल फोन पर मैसेज कर उससे ओटीपी नंबर पूछा।

ओटीपी नंबर बताने के बाद प्रार्थियां के एसबीआई बैंक के खाते से 90 हजार रूपये आहरण हो गये। पुलिस ने मामले में आरोपी मोबाईल धारक के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया है। मामले की विवेचना जारी है।

Back to top button
close