छत्तीसगढ़स्लाइडर

दुर्ग : पुलवामा हमले में शहीद वीर जवानों एवं वीर भगत सिंग को अंगेजी सरकार द्वारा फाँसी की सज़ा सुनाये जाने के विरोध में सभी वीर सपूतों को NSUI द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित किया गया…

दुर्ग : जिला NSUI द्वारा पुलवामा हमले में शहीद वीर जवानों एवं शहीद-ए-आजम वीर भगत सिंग जी को आज के दिन अंगेजी सरकार द्वारा फाँसी की सज़ा सुनाये जाने के विरोध में उन सभी वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित करने , कैंडल मार्च का आयोजन किये जाने के संबंध में दिनाँक 14 फरवरी 2022 को भिलाई सिविक सेंटर में दुर्ग जिला NSUI द्वारा प्रशाशन द्वारा निर्मित कोविंड प्रोटोकाल के अनुसार सतनाम सिंग एवं आयूब खान के नेतृत्व में शहीदो के स्मृति में युवाओं द्वारा कैंडल मार्च एवं श्रधांजलि का देने के लिए एक रैली सिविक सेंटर मार्केट में निकली गई.

जो रथ पार्क से सुरुवात होकर वापस रथ पार्क में समाप्त होगी। जिसमे मुख्य रूप से भिलाई नगर निगम के पार्षद एकांश बंछोर जी प्रभारी – लोक निर्माण विभाग , पार्षद आदित्य सिंह जी ,प्रभारी – युवा , शिक्षा , एवं खेल-कूद जी उपस्तिथ रहे। अतः इस कार्यक्रम में दुर्ग जिला NSUI के सैकड़ों युवा उपस्तिथ थे।

Back to top button
close