Breaking Newsट्रेंडिंगदेश -विदेशस्लाइडर

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152वीं जयंती आज, प्रधानमंत्री मोदी ने किया याद, कई दिग्गज नेताओं ने भी बापू को दी श्रद्धांजलि

देश आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152वीं जयंती (Mahatma Gandhi Jayanti) मना रहा है. आज ही के दिन 1869 में गुजरात के पोरबंदर में मोहनदास करमचंद गांधी का जन्म हुआ था. अहिंसा के बल पर अंग्रेजों को भारत छोड़ने पर मजबूर करने वाले महात्मा गांधी का पूरा जीवन ही प्रेरणा से भरा हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) समेत कई दिग्गज नेताओं ने बापू को जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की है.

महात्मा गांधी को जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि देते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी जन्म-जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि. पूज्य बापू का जीवन और आदर्श देश की हर पीढ़ी को कर्तव्य पथ पर चलने के लिए प्रेरित करता रहेगा.’ उन्होंने लिखा, ‘गांधी जयंती पर मैं आदरणीय बापू को नमन करता हूं. उनके महान सिद्धांत विश्व स्तर पर प्रासंगिक हैं और लाखों लोगों को ताकत देते हैं.’

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा, ‘मैं गांधी जयंती पर पूज्य बापू को नमन करता हूं. जबरदस्त इच्छाशक्ति और अपार ज्ञान के धनी एक विशाल व्यक्तित्व ने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन को अनुकरणीय नेतृत्व प्रदान किया. आइए हम उनकी जयंती पर खुद को ‘स्वच्छता और आत्मनिर्भर भारत’ के लिए फिर से समर्पित करें.’

Back to top button
close