देश -विदेश

पूर्व मंत्री एक हफ्ते में खाली करें बंगला, नहीं तो होगी कार्रवाई

पटना। बिहार के भवन निर्माण मंत्री महेश्वर हजारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि एक हफ्ते के अंदर पूर्व मंत्री अपना सरकारी आवास खाली कर दें, नहीं तो जबरन आवास खाली कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार अब ज्यादा दिनों तक इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। वर्तमान सरकार के कई मंत्री आवास नहीं होने के कारण प्राइवेट मकान में रहने को मजबूर है। मंत्री ने कहा कि भूत सब बंगले में रह रहे हैं और सरकार के मंत्री सड़क पर, लेकिन अब ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बांग्ला खाली कराने का मामला कोर्ट में था जो सरकार के पक्ष में आया है।


भवन निर्माण मंत्री महेश्वर हज़ारी के बंगला खाली करवाने के बयान पर राजनीति गरमा गई है. राजद के विधायक और पूर्व मंत्री अब्दुल गफूर ने जवाब देते हुए भवन निर्माण मंत्री ने कहा कि कोई जबरदस्ती थोड़े ही है।

Back to top button
close