महिलाओं को मिला पार्किंग का ठेका, नई पहल की शुरूआत

नारायणपुर। माता मावली मेला में जिला प्रशासन ने महिलाओं को सायकल स्टैण्ड का ठेका देकर एक नई पहल की शुरूआत की है। इसके साथ ही महिलाओं को पार्किंग ठेका देकर उन्हे रोजगार देने संबंधी प्रशासन की मेहनत रंग लाई है। माता मावली मेले में तीन स्व-सहायता समूहों को सायकल स्टैण्ड का ठेका दिया गया था, उनमें स्व-सहायता समूह, जगन्नाथ स्व-सहायता समूह, पटेलपारा, और बंगलापारा की खुशी स्व-‘सहायता समूह है। जगन्नाथ महिला स्व-सहायता समूह की अध्यक्ष धनेश्वरी पटेल ने बताया कि उन्हें सायकल स्टैण्ड का ठेका नगर पालिका द्वारा 6 हजार रूपए में दिया गया है, जिस जमीन पर पार्किग है, वह निजी जमीन है उसे दो हजार रूपए किराये पर लिया गया है। उन्होने कहा कि दो और सायकल स्टैण्ड के ठेके दिए गए जो अलग-अलग दिशाओं में है। उन्होंने बताया कि उन्हें प्रतिदिन सभी खर्चा काटकर लगभग 8-से 10 हजार रूपए कमाई हुई है।