Breaking NewsVIDEOक्राइमछत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

छत्तीसगढ़ : अपहृत इंजीनियर की पत्नी ने पति को शकुशल छोडऩे माओवादियो से की अपील… देखें VIDEO…

बीजापुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के बेदरे थाना क्षेत्र से शुक्रवार 11 फरवरी को माओवादियो ने निजी कम्पनी के इंजीनियर सहित दो का अपहरण कर लिया था । इस घटना के बाद इंजीनियर की पत्नी सोनाली पवार ने अपने पति को शकुशल रिहा करने के लिए माओवादियो से अपील किया है ।

अपहृत इंजीनियर अशोक पवार की पत्नी सोनाली पवार ने माओवादियों से अपील करते हुए कहा है कि मेरे पति रोजी रोटी के लिए काम करने बस्तर आये हुए है, उनके काम करने वाली जगह से कुछ गांव वाले कहिं ले कर चले गए हैं ।

मेरे दो छोटी छोटी बेटियां भी हैं, हमारे पालन पोषण के लिए ही मेरे पति बस्तर काम करने गए हुए है, मैं आप सभी से अपील करती हूं की मेरे पति को रिहा कर दें, यदि मेरे पति के द्वारा कोई गल्ती भी किया गया होगा तो उन्हें माफ कर दें ।

Back to top button
close