छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

सांसद को फरार घोषित करना पड़ा महंगा… लोकसभा सचिवालय ने डीजीपी से मांगा जवाब…

नई दिल्ली/कवर्धा: लोकसभा सांसद संतोष पाण्डेय को फरार घोषित करने के मामले में लोकसभा सचिववालय ने डीजीपी अशोका जुनेजा से जवाब मंगा है। सचिवालय ने 15 दिनों के भीतर जवाब प्रस्तुत करने निर्देश दिए हैं। भाजपा सांसदों की शिकायत के बाद लोकसभा सचिवालय ने संज्ञान में लिया है।

दरअसल, लोकसभा सचिवालय ने छत्तीसगढ़ के डीजीपी अशोक जुनेजा को पत्र भेजकर पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है। इसमें कवर्धा एसपी की भूमिका से लेकर अन्य विषयों पर विस्तार से जानकारी मांगी है।

बता दें कवर्धा में झंडा विवाद के बाद पुलिस ने संतोष पांडेय और पूर्व सांसद अभिषेक सिंह के खिलाफ एफआइआर दर्ज की थी। दो महीने बाद पुलिस ने दोनों को फरार घोषित कर दिया। इस मामले को लेकर छत्तीसगढ़ के सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से विशेषाधिकार हनन की शिकायत की थी।

लोकसभा सचिवालय ने डीजीपी से पूछा है कि जब सांसद के सार्वजनिक कार्यक्रम की जानकारी पुलिस के पास है, ऐसे में फरार कैसे घोषित किया गया। यही नहीं, सांसद पांडेय के खिलाफ जो धाराएं लगाई गईं, वे किस अधार पर लगाई गईं। डीजीपी से तथ्यात्मक रिपोर्ट की कापी हिंदी और अंग्रेजी में मांगी गई है।

Back to top button
close