
जगदलपुर। एक ग्राहक को जीएसटी बिल मांगना उस समय महंगा पड़ गया जब इससे नाराज व्यापारी द्वारा उससे मारपीट की गई। ऐसा ही एक मामला संजय बाजार स्थित एक दूकान में बुधवार को देखने को मिला जहां बीजापुर जिले से आये एक युवक के साथ जीएसटी बिल नहीं देने के एवज में मारपीट की गई। इसकी शिकायत प्रार्थी ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता बोदीराम वाचम ने बताया कि वह बीजापुर जिले के ग्राम कुटरू का रहने वाला है। जिला निर्माण समिति द्वारा अस्पताल के पारिवारिक क्वार्टर निर्माण के कार्य हेतु विगत कई महीनों से संजय बाजार स्थित संजय स्टील से सरिया क्रय कर रहा है।
विगत 5 फरवरी को अपने खरीदी के एवज में उसने उक्त दुकानदार को एक लाख 77 हजार रुपये नगदी दिए थे। इसके बाद बुधवार की दोपहर लगभग 12 बजे वह पुन: भुगतान करने के उद्देश्य से एक लाख रुपये का चेक लेकर गया था, जिसे देने के बाद उसने दुकानदार संजय मोदी के पुत्र से जीएसटी (पक्का) बिल देने की बात कही, जिस पर मोदी का पुत्र भड़क गया और उससे मारपीट करने लगा। प्रार्थी ने कोतवाली थाने में दिए अपने आवेदन में बताया है कि दुकानदार ने अपने कर्मचारियों से भी उसे पिटवाया, काफी मशक्कत के बाद उसे मात्र एक लाख रुपये चेक का जीएसटी बिल दे दिया गया।
यहाँ भी देखे – राज्य कर आयुक्त की चेतावनी- दूसरों के जीएसटी नम्बर से बिल जारी किया तो…