वायरल

VIDEO: रस्म के नाम पर देवर ने सचमुच कर दी भाभी की पिटाई… फिर दूल्हे ने किया कुछ ऐसा कि…

सोशल मीडिया में कब क्या वायरल हो जाए, ये कोई नहीं जानता है. इस समय विवाह के बाद की रस्म का एक मजेदार वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो राजस्थान का बताया जाता है, जो भाभी और देवर की रस्म से जुड़ा है. इसमें दोनों एक-दूसरे की नीम की टहनी से प्रतीकात्मक पिटाई कर रहे हैं.

वीडियो की शुरुआत में सबकुछ सामान्य और रस्म निभाने वाला मालूम होता है. मगर चंद सेंकड बाद जो दृश्य सामने आता है, उसे देखकर हंसी नहीं रुकेगी. वीडियो में देवर और भाभी गोल घूम रहे हैं और एक-दूसरे को हल्के से नीम की टहनी मार रहे हैं. तभी अचानक देवर भाभी पर पूरी ताकत से छड़ी मारना शुरू कर देता हैं. वो छड़ी इतनी तेजी से मारता है कि भाभी का संतुलन तक बिगड़ गया और उन्हें पीछे की तरफ हटना पड़ा.

वहीं पास में खड़े दुल्हन के पति और लड़के के बड़े भाई सबकुछ देख रहे थे. देवर के हाथों पत्नी की पिटाई होते देखकर उन्होंने किसी फिल्मी सीन की तरफ फ्रेम में एंटी मारी और भाई की पिटाई कर दी.

Back to top button
close