छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: 50 लाख रुपए की फिरौती के लिए पहले नाबालिग दोस्त को किया किडनैप… फिर पैसे मिलने से पहले ही उतार दिया मौत के घाट…

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक सनसनीखेज मामला सामना आया है. जहां एक दोस्त ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर 17 साल के लड़के को किडनैप किया फिर उसे मौत के घाट उतार दिया.

पहले आरोपियों ने परिवार वालों से 50 लाख रुपए की फिरौती की रकम मांगी थी. किसी को जानकारी देने पर लड़के को मार देने की धमकी दी गई थी. परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी. वहीं अपहरणकर्ताओं ने रकम मिलने से पहले ही लड़के की हत्या कर दी.

बिलासपुर के डीपूपारा में रहने वाले और दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले रेहान की उम्र तकरीबन 17 साल है. उसके पिता ऑटो डील का काम करते हैं. बीते रविवार की शाम करीब 6 बजे रेहान घर से बाहर घूमने के लिए निकला था. रात को करीब 10 बजे तक भी जब बच्चा घर नहीं पहुंता तो परिवार वाले परेशान हो गए.

परिजनों ने रेहान को फोन लगाया, लेकिन रेहान का फोन स्विच ऑफ था. ऐसे में परेशान परिजन पहले तो शहर में उसकी तलाश करते रहे. पुलिस के मुताबिक रात करीब साढ़े ग्यारह बजे रेहान के मोबाइल से पिता के पास फोन आया. जिसमें एक शख्स ने रेहान का अपहरण करने की जानकारी दी. परेशान परिजनों ने फिर पुलिस में इसकी शिकायत की.

अस्पताल में बॉउन्सर का काम करता है मुख्य आरोपी
जांच के दौरान पुलिस ने रेहान के पड़ोस में रहने वाले अभिषेक जो कि घटना का मुख्य आरोपी है उसे हिरासत में लिया. एस एस पी पारुल माथुर के मुताबिक मुख्य आरोपी सिविल लाइन के एक अस्पताल में बॉउन्सर का काम करता है.

इसलिए पुलिस ने सुबह उसे अस्पताल से ही हिरासत में लिया और उससे पूछताछ शुरू की. बाद में कड़ाई से पूछताछ हुई तो आरोपी ने रेहान की हत्या कर दिए जाने की जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि ‘आरोपी अभिषेक दान पहले से मृतक का परिचित था. परिचित होने के नाते मृतक रेहान ने कुछ समय पहले आरोपी अभिषेक को बताया था कि उसके पिता किसी जमीन का सौदा कर रहे हैं.

जिसमे उन्हें काफी पैसा मिलेगा. इसी लालच में आरोपी अभिषेक अपने दो साथी देव नगर बिलासा ताल के पीछे रहने वाले शिबू खान और रवि खांडे के साथ मिलकर अपहरण की योजना बनाई थी.

अभिषेक की निशानदेही पर पुलिस रतनपुर पहुंची, जहां एक नाले के किनारे पाइप लाइन के अंदर शव को छिपाया गया था. बताया जा रहा है रेहान ने अभिषेक को पहचान लिया था. इस डर से अभिषेक और उसके साथ उसके दो और दोस्तों ने रेहान का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी.

Back to top button