
दुर्ग: अन्तर्राज्यीय सेक्सटार्सन गिरोह के सदस्य को दुर्ग पुलिस के द्वार राजस्थान के जालौर जिले से गिरफ्तार किया गया है। नाबलिग लड़कियों से सोशल मीडिया में दोस्ती कर अपराध को अंजाम देता था। चैटिंग के दौरान अश्लील फोटो/वीडियों रिकार्ड कर लेता था।फोटो वायरल कर देने की धमकी देकर पैसों की मांग करता था। घटना में प्रयुक्त मोबाईल बरामद किया गया है।
नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र यादव, 6 जनवरी को गया नगर दुर्ग निवासी एक महिला के द्वारा लिखित शिकायत दर्ज कराई गई कि मोबाईल नंबर 7728922620 एवं 7976849663 के धारक जयंती रोहिण निवासी राजस्थानके द्वारा उसकी 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री के साथ फी फायर गेम खेलने के दौरान दोस्ती कर वीडियो कॉलिंग वाट्सअप चैटिंग के माध्यम से चैटिंग करने के दौरान बहला-फुसलाकर अश्लील प्रायवेट फोटो/वीडियो बनाकर परिवारजनों एवं परिचितों को फर्जी इस्टाग्राम आईडी बनाकर फोटो/ वीडियों भेजकर पैसा नहीं देने पर सार्वेजनिक रूप से वायरल कर देने की धमकी दे रहा है कि रिपोर्ट पर उक्त मोबाईल नंबर के धारक जंयती रोहिण के विरूद्ध अपराध क्रमांक 28/22 धारा 509ख, 386 भादवि, 12 पास्को एक्ट, 67 बी आईटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। सायबर सेल से उक्त मोबाईल नंबर एवं इस्टाग्राम आईडी के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई। जिसमें आरोपी का पता ग्राम कोटकस्ता थाना रामसीन जिला जालौर (राजस्थान) का होना ज्ञात हुआ।
सायबर सेल से प्राप्त जानकारी के आधार पर टीम द्वारा आरोपी की पहचान सुनिश्चित कर एक विशेष टीम को रवाना किया गया। जालौर राजस्थान में टीम लगातार आरोपी की पतासाजी करती रही एवं आरोपी अपना ठिकाना बदल कर लुक छिप रहा था । जिसे 03 दिनों तक लगातार पीछा करने के उपरांत उसे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई एवं आरोपी से अपराध में प्रयुक्त मोबाईल जप्त कर ट्रांजिट रिमाण्ड लेकर लाया गया है। अग्रिम कार्यवाही थाना दुर्ग से की जा रही है।