
आज दिनांक 6 फरवरी 2021 को खेल एवं खिलाड़ियों के लिए समर्पित संस्था क्रीड़ा भारती रायपुर महानगर के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 75 करोड़ सूर्य नमस्कार के तहत सूर्य नमस्कार किया गया सूर्य नमस्कार का आयोजन पूरे देश मे 14 जनवरी से 7 फरवरी तक यह अभियान चल रहा है. रायपुर महानगर के द्वारा भगवान श्री राम की माता कौशल्या माता जी के मंदिर में किया गया इस आयोजन में कीड़ा भारती के प्रांत अध्यक्ष संजय शर्मा प्रांत उपाध्यक्ष नीता डूमर छत्तीसगढ़ क्रीड़ा भारती प्रांत मंत्री सुमित उपाध्याय छत्तीसगढ़ महिला प्रमुख हर्षा साहू विभाग संयोजक छगन लाल सोनवानी रायपुर महानगर अध्यक्ष रुस्तम सारंग सह मंत्री वीरेन्द्र देशमुख कार्यालय प्रमुख सतीश यादव जी रोमन पटेल जी भूपेश जी डोमेश्वरी साहू जी राकेश ठाकुर जी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.
लगभग 90 करोड़ से ज्यादा सूर्य नमस्कार पूरे देश मे नागरिकों ने किया है, लगभग 90000 संगठन इस अभियान मे लगे हैं, सूर्य नमस्कार संकल्प कार्यक्रम पतंजली, क्रीड़ा भारती गीता परिवार, योग स्पोर्ट्स एसोसिएशन, naturopaithy संगठन आयुष मंत्रालय भारत सरकार , विभिन्न सामाजिक ,खेल, धार्मिक संगठनों द्वारा किया जा रहा है. पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में लगभग 1 लाख से अधिक परिवार एवं विभिन्न खेल एवं सामाजिक संगठनों ने इस अभियान में भागीदारी की है.
7 फरवरी को इस अभियान का समापन होगा, समापन अवसर पर परम पूज्य सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत जी एवं पतंजली के संस्थापक योग गुरु बाबा रामदेव जी का उद्बोधन शाम 7 बजे vertual माध्यम से होगा, क्रीड़ा भारती सभी नागरिकों से आग्रह करती हैं कि इस अवसर पर अधिक संख्या में उद्बोधन सुने.