ट्रेंडिंगवायरल

भारतीय बैंकों से हजार करोड़ लेकर फरार नीरव मोदी ने कनाडा में भी लगाया ऐसा चूना कि टूट गई एक शख्स की सगाई

भारतीय बैंकों के हजारों करोड़ रुपए लेकर फरार कारोबारी नीरव मोदी ने देश ही नहीं दुनिया के कई देशों तक अपने जलवे दिखाए हैं। एक दिलचस्प खबर यह है कि नीरव मोदी ने कनाडा के एक व्यक्ति से 2 लाख डॉलर लेकर नकली हीरे बेच दिए थे, जिसकी वजह से उसकी सगाई तक टूट गई।

मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, 36 साल के पॉल अल्फॉन्सो और उनकी गर्लफ्रेंड ने वैंकुवर (कनाडा) के एक चाइनीज फाइन डाइनिंग रेस्टोरेंट में अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया. गर्लफ्रेंड ने हां कर दिया। दोनों खुशी से सातवें आसमान पर थे। अल्फॉन्सो ने एक महंगी हीरे जडि़त अंगूठी अपनी प्रेमिका को पहनाई। यह अंगूठी उन्होंने दुनिया के जाने-माने ज्वैलरी डिजाइनर ब्रैंड नीरव मोदी से खरीदी थी।

अल्फॉन्सो एक पेमेंट प्रोसेसिंग कंपनी के सीईओ थे और खुद 2012 में नीरव मोदी से मिल चुके थे। नीरव मोदी से वे बहुत प्रभावित हुए। अल्फॉन्सो के मुताबिक नीरव मोदी ने उन्हें बताया था कि वह दुनिया भर में अपने मोदी बूटीक खोलना चाहते हैं। अपने ई-मेल में अल्फॉन्सो ने कहा, मेरा बजट 1,00,000 डॉलर तक है.



क्या आप मेरी कुछ मदद कर सकते हैं? इस बजट के लालच में आकर नीरव मोदी ने उसी दिन जवाब में कहा, आपके ड्रीम इंगेजमेंट रिंग तैयार करने में मदद करना मेरे लिए सम्मान की बात होगी. मेरे पास आपके लिए परफेक्ट डायमंड है। नीरव मोदी ने अल्फॉन्सो को 3.2 कैरेट का राउंड ब्रिलियंड डायमंड कट, डी कलर, वीवीएस1 हीरा देने की पेशकश की जो काफी उच्च गुणवत्ता का रत्न माना जाता है।

इसी साल अप्रैल में अल्फॉन्सो ने नीरव मोदी को ई-मेल किया, मैं बाजार में हूं, इंगेजमेंट रिंग खरीदने के लिए। मैं अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने जा रहा हूं। मैं इसके लिए कुछ खास खरीदना चाहता हूं। तब तक नीरव मोदी भारत से फरार हो चुका था, लेकिन अल्फॉन्सो को इन सब घटनाक्रम की जानकारी नहीं थी। असल में भारत से फरार होने के बाद भी नीरव मोदी मकाऊ, कुआलालंपुर जैसे देशों में अपने शोरूम खोल रहा था।

नीरव ने लिखा, मैं आपको इसे थोक मूल्य 1,20,000 डॉलर में दे सकता हूं. यह बहुत सुंदर हीरा है. आप इससे निराश नहीं होंगे। अल्फॉन्सो ने हां बोल दिया और बोला कि उसे जल्द से जल्द यह हीरा चाहिए। नीरव ने दो हफ्ते का समय मांगा और बोला कि उसका मास्टर ज्वैलर इस अंगूठी को हांगकांग में तैयार करेगा।



अल्फॉन्सो ने इससे खुश होकर एक और अंगूठी का ऑर्डर कर दिया जो 80,000 डॉलर कीमत का था। इस तरह नीरव मोदी को कुल 2 लाख डॉलर का ऑर्डर मिल गया. अल्फॉन्सो को दोनों अंगूठियां 17 जून को वैंकुवर में मिल गईं. सब कुछ ठीक चल रहा था, दोनों इससे बहुत खुश थे. उन्हें धक्का तब लगा, जब उनकी प्रेमिका अपनी अंगूठी को लेकर एक अन्य ज्वैलर के यहां जांच कराने पहुंच गई.

जब उन्हें पता चला कि ये हीरे तो नकली हैं, तो उनके होश फाख्ता हो गए। अल्फॉन्सो का सपना बिखर गया. उनकी प्रेमिका भी उन पर भरोसा करने को तैयार नहीं थी. उसे लगता था कि उन्होंने जानबूझकर यह हीरे खरीदे हैं. कुछ ही दिनों के बाद उनका रिश्ता टूट गया। इन सबसे काफी दिनों तक अल्फॉन्सो डिप्रेशन का शिकार रहे। इसके बाद उन्होंने न्यूयॉर्क और वैंकुवर पुलिस से संपर्क कर नीरव मोदी के खिलाफ शिकायत की।

यह भी देखें : नवरात्रि 10 से, जानिए पूजा की विधि और शुभ मुहूर्त 

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471