चुनाव 2019देश -विदेशस्लाइडर

आज ही के दिन PM बने थे नरेंद्र मोदी… सरकार के दूसरे कार्यकाल की वर्षगांठ पर BJP करेगी वर्चुअल रैली…

नई दिल्‍ली. शानदार चुनावी जीत के बाद नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने वर्ष 2014 में आज ही के दिन (26 मई को) देश के प्रधानमंत्री के तौर पर पहली बार शपथ ली थी. 2019 में नरेंद्र मोदी ने लगातार दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री का पद संभाला और इस बार भी 26 मई की तारीख का एक खास महत्व था.

दरअसल 26 मई 2019 को ही राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई थी कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 30 मई को नरेंद्र मोदी को राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. मोदी सरकार (Modi Government) के दूसरे कार्यकाल का पहला साल 30 मई को पूरा हो रहा है.

सरकार के एक साल के प्रदर्शन के बारे में प्रचार करने के लिए बीजेपी (BJP) डिजिटल और अन्य माध्यमों का उपयोग करेगी. बीजेपी की ओर से वर्चुअल रैली (ऑनलाइन रैली) का आयोजन किया जाएगा. प्रत्येक बड़े राज्यों में कम से कम 2 और रैलियां आयोजित की जाएंगी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग होंगी. एक हजार वर्चुअल सम्मेलन होंगे.

पार्टी सरकार के काम पर चर्चा करने के लिए 500 से अधिक समूहों के साथ एक वीडियो सम्मेलन आयोजित करेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों के लिए ‘आत्‍म निर्भर भारत’ नाम से एक पत्र लिखेंगे, जिसे पूरे देश में 10 करोड़ परिवारों को वितरित किया जाएगा. इसके साथ ही बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा फेसबुक और अन्य मीडिया माध्‍यमों पर लाइव दिखाई देंगे.

बीजेपी के अनुसार यह साल ऐतिहासिक रहा है. इस एक साल में आम लोगों की इच्‍छाओं और आकांक्षाओं का सपना पूरा हुआ है. जैसे तीन तलाक की समाप्ति के लिए कानून बना, अनुच्‍छेद 370 हटा, लद्दाख अलग केंद्र शासित प्रदेश बना, अयोध्‍या में राम मंदिर निर्माण का रास्‍ता साफ हुआ, शरणार्थियों के लिए नागरिक संशोधन कानून बना.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471