रायपुर में सिंधी काउंसिल ने दिखाया ‘द केरला स्टोरी’… बॉलीवुड एक्ट्रेस ने की थी महिला विंग से अपील, काउंसिल के अध्यक्ष ने कहा-समाज में जागरूकता जरूरी…

छत्तीसगढ़ के सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया की महिला विंग ने सोमवार को सैकड़ों लोगों को रायपुर के निजी मॉल में ‘द केरला स्टोरी’ दिखाई। सिंधी काउंसिल का यह आयोजन अपने धर्म और समाज के प्रति जागरूकता को लेकर किया गया था। जिसमें सैकड़ों लोगों ने अपने परिवार के साथ यह फिल्म देखी।
सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने बताया कि समाज में अपने धर्म के प्रति जागरूक होना जरूरी है। इसके लिए हम लगातार कोशिश कर रहे हैं। हम आने वाले पीढ़ी समेत सभी बच्चों को यह मैसेज इन आयोजनों से देना चाहते हैं कि अपने धर्म के बारे में सभी को जानकारी होनी चाहिए। काउंसिल का हमेशा से यह प्रयास रहता है कि वह समाज के लोगों के लिए इस तरह के सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम चलाते रहें।
एक्ट्रेस ने की थी अपील
ललित जैसिंघ ने बताया कि द केरला स्टोरी फिल्म की मुख्य किरदार निभाने वाली अभिनेत्री जिसमें सोनिया बालानी, सिद्धि इदनानी, योगिता बिहानी ने अपना एक वीडियो जारी कर सिंधी काउंसिल की महिला विंग से अपील की थी कि वह सभी पिक्चर को देखें और दूसरों को भी दिखाएं।
इस आयोजन के अवसर पर महिला विंग की महामंत्री राशि बलवानी ने कहा लगातार हमारा प्रयास है केरला स्टोरी दिखाकर समाज में एक संदेश दे और सभी अपने बच्चों को अपने धर्म के प्रति जागरूक करें। हमने फिल्म देखने आए सभी लोगों को टीका लगाकर स्वागत किया। सिंधी एकेडमी के अध्यक्ष राम गिडलानी ने कहा की केरला स्टोरी देखकर मन दुखी हो गया और इससे बहुत कुछ सीखने को मिला।