देश -विदेशस्लाइडर

लता मंगेशकर की हालत फिर बिगड़ी! ICU में किया गया शिफ्ट… लोग कर रहे स्वस्थ होने की दुआ…

स्वर कोकिला कही जाने वालीं लता मंगेशकर की हालत एक बार फिर नाजुक हो गई है. उन्हें फिर से वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया है. 8 जनवरी को कोरोना से संक्रमित होने के बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और तभी से वो आईसीयू में हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी तबीयत में सुधार हो गया था, लेकिन अचानक से फिर से उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया. फिलहाल डॉक्टरों की टीम 24 घंटे उनकी निगरानी कर रही है और उनके स्वास्थ्य की जांच कर रही है.

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही लता मंगेशकर के निधन की अफवाहें भी खूब उड़ी थीं, जिसके बाद उनके ट्विटर हैंडल से उनके परिवार वालों ने ट्वीट कर यह जानकारी दी थी कि वो बिल्कुल ठीक हैं. साथ ही झूठी खबरों पर ध्यान न देने की भी अपील की थी.

हालांकि एक बार फिर उनकी तबीयत बिगड़ी है, तो देश भर में उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना और दुआएं की जा रही हैं. ट्विटर पर #LataMangeshkar ट्रेंड करने लगा है. लोग ट्वीट करके उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.

Back to top button
close