वायरल

Swiggy से मंगाए वेज खाने में निकला चिकन, एक्‍टर ने किया ये ट्वीट

तमिल एक्‍टर, गीतकार और डायलॉग लेखक को शेषा (Ko Sesha) ने Swiggy से वेज खाना मंगवाया. इस वेज खाने में चिकन के पीस निकल गए, इसके बाद उन्‍होंने ट्वीट किया और लिखा कि उनकी धार्मिक भावनानों को ठेस पहुंची है. शेषा इस बात से काफी नाराज नजर आए कि कंपनी ने इस हरकत के लिए महज 70 रुपए का मुआवजा देने की बात कही. वहीं यूजर्स भी इस वायरल पोस्‍ट पर बंटे हुए नजर आए.

को शेषा ने ट्वीट कर पूरे मामले के बारे में जानकारी दी. अपने ट्वीट में उन्‍होंने लिखा कि ‘गोबी मंचूरियन विद कॉर्न फ्राइड राइस’ में चिकन के पीस निकले हैं. मैंने Swiggy के माध्‍यम से The Bowl Company से खाने का ऑर्डर किया था. अब Swiggy का कस्‍टमर केयर इसके बदले 70 रुपए बतौर मुआवजा देना चाहता है. मेरी धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंची है.

अपने ट्वीट में उन्‍होंने आगे लिखा कि मैं अपनी पूरी जिंदगी भर शाकाहारी रहा हूं. यह बहुत ही अपमानजनक है कि किसी ने मेरे नैतिक मूल्‍यों को खरीदने की कोशिश की. मैं मांग करता हूं कि Swiggy का स्‍टेट हेड स्‍तर का अधिकारी मुझे फोन करे और माफी मांगे.

अपने ट्वीट में शेषा ने स्विगी के @SwiggyCares, @Swiggy और द बाउल कंपनी के @tbc_india हैंडलर को टैग भी किया.

‘ नॉनवेज रेस्‍टोरेंट से वेज खाना क्‍यों मंगाया’
शेषा के इस ट्वीट के सामने आने के बाद कई लोगों के रिएक्‍शन सामने आने लगे. कई लोगों ने शेषा की आलोचना की तो कई उनके समर्थन भी नजर आए. कुछ यूजर्स ने लिखा कि इस मामले में आप धर्म को बीच में न घसीटें. वहीं एक शख्‍स ने लिखा कि आपने नॉनवेज रेस्‍टोरेंट से वेज खाना ऑर्डर किया, तो किस बात की शिकायत कर हैं.

वहीं एक यूजर ने लिखा कि ये तो चिकन की तरह नहीं लग रहा है. आप कैसे जानते हैं कि यह चिकन ही है. वहीं एक यूजर ने यहां तक कह दिया कि हो सकता है कि ये बकरे का मीट, फिश या कुछ और भी हो सकता था. मुझे आश्‍चर्य हो रहा है कि शाकाहारी होने के बावजूद आपको मीट में अंतर पता है.

Back to top button
close