छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ की पहली ऐतिहासिक धारावाहिक एवं फीचर फिल्म राम के लीला रामायण का शुभारंभ रामनवमी के दिन होगा -कोमल…

रायपुर: छत्तीसगढ़ की पहली ऐतिहासिक धारावाहिक एवं फीचर फि ल्म राम के लीला रामायण का शुभारंभ रामनवमी के दिन होगा। 10 अप्रैल से प्रारंभ होने वाली उक्त फिल्म का बजट 70 से 80 हजार रूपए होगा। उक्त जानकारी प्रेस क्लब रायपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता में नेहा कोमल फि ल्मस् एवं सिमरन सेवा समिती के निर्माता निर्देशक जसबीर कोमल एवं फिल्म के पटकथा लेखक अशोक तिवारी ने संयुक्त रूप से दी।

पत्रकारवार्ता में छत्तीसगढ़ फिल्म उद्योग बोर्ड के सदस्य योगेश अग्रवाल ने बताया कि हम सब कलाकार मिलकर राम के लीला रामायण छत्तीसगढ़ी बोली में निर्माण करने जा रहे हैं, जिसे धारावाहिक एवं फ ीचर फि ल्मस् के रूप में बनाया जाएगा। इसकी विधिवत शुरूआत आगामी 10 अप्रैल से होगी. रामनवमी के दिन एक भव्य शोभायात्रा रायपुर रेलवे स्टेशन से हनुमान मंदिर से निकाली जाएगी जिसमें कलाकार राम, लक्ष्मण और सीता के भेष में सवार होंगे,

यह शोभयात्रा स्टेशन चौक हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर रायपुर के विभिन्न स्थानों का भ्रमण करते हुए वी. आई.पी. रोड स्थित राम मंदिर में इस शोभायात्रा का समापन होगा। विगत दिनों इसी फिल्म का टाईटल सांग एवं ब्रोशर का विमोचन संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने किया। उन्होंने इस फिल्म के लिए अपनी शुभकामनाएँ भी दी। छत्तीसगढ़ी बोली को रामायण के माध्यम से जन-जन तक पहुँचाना इस फिल्म का मुख्य उद्देश्य है। रामचरितमानस के माध्यम से सामाजिक जीवन में जीने वाले समाज के लिए पुन: एक मर्यादित समाज की परिकल्पना है जो हमारे गाँव-प्रदेश एवं देश के लिए काम आ सके।

बता दें कि छत्तीसगढ़ी मीठ बोली में पहली बार बनने वाली रामायण पाँच डायरेक्टरों की टीम होगी, जो मुंबई से भी होंगे। यहां के सभी सह-निर्देशकों का इसमें सहयोग लिया जाएगा। अभी रामायण के कलाकारों का चयन किया जा रहा है, जिनमें मुख्य मुख्य कलाकार जैसे रावण, तीनों रानियों, मेघनाथ, कुमकर्ण का चयन किया जा चुका है। रामायण राम के लीला की पटकथा अशोक तिवारी ने लिखी है. इसका निर्देशन एवं संगीत संयोजन जसबीर कोमल करेंगे।

इसके पूर्व भी जसबीर कोमल ने पंजाबी धार्मिक फि ल्म जो चढ़े सो उतरे पार और कई देशभक्ति गीतों का निर्माण किया है, जिसे काफी पसंद किया गया, इस फिल्म के संयोजक अखिलेश वर्मा एवं दिनेश साहू, है। छत्तीसगढ़ी रामायण राम के लीला का फिल्मांकन छत्तीसगढ़ के रामवन पथ गमन के साथ अयोध्या व रामेश्वरम में भी किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि 52 एपिसोड का निर्माण प्रायोजकों के विज्ञापनों के साथ जन सहयोग से किया जाएगा। क्योंकि यह एक बड़ा प्रोजेक्ट है और इसमें सैकड़ों कलाकारों की हिस्सेदारी होगी। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ी रामायण राम के लीला पहली चार बनाई जा रही है, जो एक ऐतिहासिक कदम है और यह फि ल्म मील का पत्थर साबित होगी।
पत्रकारवार्ता में फिल्म में काम करने वाले कलाकार उपस्थित थे। पत्रकारवार्ता में आए सभी कलाकारों का प्रेस क्लब के अध्यक्ष दामू आम्बेडारे ने स्वागत करते हुए उन्हें बसंत पचमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

Back to top button
close