
नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नीट पीजी परीक्षा 2022 को 6-8 सप्ताह के लिए टाल दी है। परीक्षा 12 मार्च, 2022 को होनी थी। नीट पीजी परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी थी।
दरसअल, एक याचिका में राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट) पीजी परीक्षा टालने की मांग की गई थी। सुप्रीम कोर्ट में छात्रों के एक समूह ने याचिका दायर कर यह मांग की थी। परीक्षा के आयोजन के लिए नई तिथियों के बारे में मंत्रालय और राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड की समिति 6-8 सप्ताह के बाद समीक्षा कर फैसला लेगी।
NEET PG की परीक्षा स्थगित होने पर, एनएसयूआई सोशल मीडिया विभाग के नेशनल चेयरमैन आदित्य भगत ने ट्वीट कर कहा – हम छात्रों के मुद्दे पर हमेशा उनके साथ खड़े है, छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नही होना चाहिए। छात्र देश के भविष्य है।
NSUI will continue to stand with the student fraternity unwaveringly through everything. This victory is for all the aspirants who have been striving hard during these tough times.@nsui @Neerajkundan #SupremeCourtofIndia #NEETPG2022 #NEETPG pic.twitter.com/f3O8wNmnCK
— Aditya Bhagat (@adityabhagatcg) February 4, 2022