Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

अवैध धंधे की संचालिका है राजधानी रायपुर की ये महिला… पुलिस ने किया गिरफ्तार…

रायपुरः नशे के खिलाफ रायपुर पुलिस ने आपरेशन क्लीन के तहत मौदहापारा थाना पुलिस ने महिला बदमाश मुस्कान रात्रे को गिरफ्तार किया है। मुस्कान रात्रे के पास से आधा किलो से ज्यादा गांजा और नशे की 2 सौ गोलियां बरामद की गई हैं, जिसे वह किसी ग्राहक को सप्लाई करने की तैयारी में थी। मुस्कान रात्रे के अलावा पुलिस ने हाफिज नाम के आरोपी को भी गिरफ्तार कर उससे नशा कारोबार के बारे में पूछताछ की गई।



एएसपी लखन पटले ने बताया की मुस्कान के खिलाफ कई थानों में अपराध दर्ज है। वह यासीन और रक्सेल जैसे अपराधियों से नशे का सामान बेचने की आरोपी है, उसका नाम गुंडा-बदमाश सूची में भी है। नशीली गोलियां बेचने मामले में उसके खिलाफ जांच चल रही थी। मुस्कान का नाम जिला बदर गुंडा बदमाश सूची में शामिल करने के लिए फिर से प्रस्ताव भेजा गया है ।

Back to top button