छत्तीसगढ़सियासत

छत्तीसगढ़: CM भूपेश बघेल पहुंचे सोनिया गांधी से मिलने, कहा- गठबंधन सरकार में होता है ढाई-ढाई साल का फॉर्मूला…

रायपुर. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि ढाई-ढाई साल का मुख्यमन्त्री जैसा समझौता गठबंधन की सरकारों में होता है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार चल रही है। सीएम भूपेश बघेल ने ऐसे किसी भी फॉर्मूले को खारिज किया है।

मुख्यमन्त्री भूपेश बघेल रविवार को नई दिल्ली में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने उनके आवास 10 जनपथ पहुंचे थे। भूपेश बघेल ने वहां मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि मैडम (सोनिया गांधी) से मुलाकात नहीं हुई। प्रियंका गांधी से मुलाकात हुई है। औपचारिक भेंट के दौरान बहुत सारी बातें हुई।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वॉड्रा से मुलाकात के बाद सीएम भूपेश बघेल ने ढाई-ढाई साल मुख्यमंत्री की खबरों के बीच ये भी कहा कि ऐसे फैसले आलाकमान करता है, मुझसे शपथ लेने के लिए कहा तो मैंने शपथ ली, जब हटने को कहेंगे तो हट जाएंगे।

Back to top button