देश -विदेशस्लाइडर

एक दिन की राहत के बाद कोरोना मामलों में फिर बड़ा उछाल… आज 1.94 लाख से ज्यादा केस आए…

नई दिल्ली: भारत में एक दिन की राहत के बाद कोरोना संक्रमण के नए मामलों में फिर बड़ा उछाल आ गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते एक दिन में कोरोना के 1 लाख 94 हजार 720 नए केस दर्ज किए गए हैं और दैनिक संक्रमण दर भी बढक़र 11.05 फीसदी हो गया है। देश में जारी कोरोना की तीसरी लहर के दौरान पहली बार ऐक्टिव मामले 9 लाख पार हो गए हैं।

फिलहाल देश में कोरोना के 9 लाख 55 हजार 319 ऐक्टिव केस हैं। यह आंकड़ा अब तक आए कुल कोरोना मामलों का 2.65 फीसदी है। वहीं, रिकवरी रेट भी कम होकर 96.01 फीसदी ही रह गया है। इस दौरान 442 कोरोना मरीजों ने दम भी तोड़ा है।

हालांकि, बीते एक दिन में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 60 हजार 405 रही लेकिन पिछले दिन की तुलना में यह भी कम है। इससे बीते दिन देश में कोरोना से करीब 70 हजार मरीज ठीक हुए थे। भारत में कोरोना टीकाकरण भी तेजी से जारी है और अभी तक देशभर में वैक्सीन की 153.80 करोड़ से ज्यादा खुराकें दी जा चुकी हैं।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471