छत्तीसगढ़स्लाइडर

BIG BREAKING: नही थम रही कोरोना से मौत के आंकड़े… सबसे ज्यादा 7 मौत इस जिले से… 2764 पाए गए कोरोना संक्रमित…

छत्तीसगढ़ में आज 44 हजार 918 सैम्पलों की हुई जांच
प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 6.15 प्रतिशत

आज 02 फरवरी की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 6.15 प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए 44 हजार 918 सैंपलों की जांच में से 2764 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

प्रदेश के 09 जिलों में 01 से 50 के मध्य कोरोना संक्रमित पाए गए

● प्रदेश में आज 02 फरवरी को 01 से 50 के मध्य 09 जिले सुकमा से 4, गरियाबंद से 18, कोरिया से 27, महासमुंद से 30, दंतेवाड़ा से 33, मुंगेली से 34, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 37, बीजापुर से 42, बलौदाबाजार से 45 तथा 51 से 100 के मध्य 08 जिले से बलरामपुर से 57, बालोद से 61, कबीरधाम से 82, जांजगीर-चांपा से 83, बेमेतरा से 84, सूरजपुर से 84, जशपुर से 86, सरगुजा से 95 कोरोना संक्रमित पाए गए।

Back to top button