छत्तीसगढ़स्लाइडर

तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवकों को मारी जोरदार टक्कर… दो की मौत एक की हालत गंभीर…

धमतरी: धमतरी के नगरी थाना क्षेत्र में स्टेट हाईवे पर 30 जनवरी के देर शाम तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में 2 दोस्तों की मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर है।

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया और शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है।जानकारी के मुताबिक, फरसिंया निवासी पन्ना सिन्हा अपनी कार में धमतरी से नगरी लौट रहा था। इसी दौरान देर शाम नगरी से करीब 4 किमी दूर स्टेट हाईवे पर दलदली के पास कार अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रहे बाइक सवारों को टक्कर मार दी।

टक्कर लगते ही बाइक सवार युवक उछल कर सडक़ पर जा गिरे। वहीं कार भी क्षतिग्रस्त होकर रुक गई। हादसा होते देख आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल युवकों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया, लेकिन रास्ते में उमेश कुमार साहू और लोमेश कुमार साहू ने दम तोड़ दिया। घायल युवक अभय अग्रवानी को नगरी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।युवकों के पास से मिले आधार कार्ड से उनकी पहचान हुई है। तीनों युवक एक ही गांव राजपुर के रहने वाले थे। पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दे दी है।

Back to top button