छत्तीसगढ़स्लाइडर

प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना… मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी…

रायपुर: मौसम विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश की संभावना है. एक चिन्हित निम्न दाब का क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम उत्तरप्रदेश और उससे लगे उत्तर-पश्चिम मध्यप्रदेश के ऊपर स्थित है. इसके साथ चक्रीय चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है, इसके पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ने की संभावना है.

इस मौसम के प्रभाव से छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.

साथ ही अधिकतम तापमान में भी मामूली वृद्धि संभावित है. 4, 5 और 6 अगस्त को बस्तर संभाग और उससे लगे हुए दुर्ग तथा रायपुर संभाग के जिलों में वर्षा की मात्रा और क्षेत्र बढ़ने की संभावना बन रही है.

Back to top button