छत्तीसगढ़

गौवंश की सेवा, संरक्षण और संवर्धन के लिए निकली गौसेवा सद्भावना यात्रा का स्वागत

रायपुर। राजधानी रायपुर निवासी मो. फैज खान राष्ट्रीय संयोजक गौसेवा प्रकोष्ठ मुस्लिम मंच के द्वारा 24 जून वर्ष 2017 को लेह से गौसेवा सद्भावना पदयात्रा पूरा देश भ्रमण लेह-कन्याकुमारी-अमृतसर तक कर रहे है। इस यात्रा का उद्देश्य गौवंश की सेवा, संरक्षण एवं संवर्धन के लिए जनजागरण करना है।
आज इन गौसेवकों का आगमन रायपुर में शाम 5 बजे हुआ जिनका स्वागत लीलाधर साहू के नेतृत्व में साहू समाज युवा प्रकोष्ठ के द्वारा स्वागत किया गया। इसके साथ ही इन्हें इस नेक कार्य के लिए बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं भी दी गई।


इस स्वागत कार्यक्रम में साहू समाज के प्रदेश साहू युवा प्रकोष्ठ के संगठन सचिव सुरजीत साहू, शहर जिला साहू संघ के संगठन सचिव लीलाधर साहू, शहर जिला साहू संघ के कार्यालय प्रभारी भुनेश्वर साहू, शहर जिला साहू संघ के मीडिया प्रभारी अश्वनी साहू, शहर जिला साहू युवा प्रकोष्ठ के संयोजक रोबिन साहू, शहर जिला साहू युवा प्रकोष्ठ के सहसंयोजक शशिकांत साहू, शहर जिला साहू युवा प्रकोष्ठ के सलाहकार बिरेन्द्र साहू, अंतर्राष्ट्रीय रंगोली कलाकार प्रमोद साहू, शहर जिला साहू युवा प्रकोष्ठ के वरिष्ठ सलाहकार घनश्याम साहू, शहर जिला साहू युवा प्रकोष्ठ के सचिव मुकेश कुमार साहू, परिक्षेत्र रामनगर साहू समाज के अध्यक्ष कमलनारायण साहू, परिक्षेत्र रामनगर साहू युवा प्रकोष्ठ के संयोजक राहुल साहू, बल्ला साहू, जवाहर साहू, विक्की साहू, नीलेश साहू सहित भारी संख्या में युवा साथी उपस्थित थे।

यहाँ भी देखे – विकास यात्रा: CM लेंगे 6 आमसभा, 6 स्वागत भी, कोरबा में होगा रोड शो, कोरबा, कोरिया, जशपुर, बलरामपुर व सूरजपुर जिले का दौरा

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471