छत्तीसगढ़
नक्सलियों ने की 2 ग्रामीणों की पीट-पीटकर कर हत्या

कोंडागांव। जिले के बयानार थाना क्षेत्र के आडऩार गांव में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की मार-पीटकर हत्या की। वहीं 5 ग्रामीणों की जमकर पिटाई की गई है। बताया जा रहा है कि सड़क निर्माण कार्य से बौखलाये माओवादियों ने हत्या की है। करीब 40 नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया। बयानार थाने की पुलिस घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है।