देश -विदेशवायरल

अनोखा मामला: बच्ची को जन्म देने के बाद मां की मौत…जांच में पहुंचे अधिकारी…जज पत्नी को बताई घटना…फौरन पहुंच गई स्तनपान कराने…और फिर…

आंणद। गुजरात के जिला विकास अधिकारी और उनकी न्यायाधीश पत्नी ने दुनिया के सामने मिसाल पेश की है। दरअसल एक नवजात की मां बच्ची को जन्म देने के 15 दिन बाद ही दुनिया से चल बसी। दूध न मिलने की वजह से बच्ची 14 घंटे तक भूख से तड़पती रही।

जब आणंद के जिला विकास अधिकारी ने अपनी की सीजेएम (जज) पत्नी को इस बात की जानकारी दी तो उन्होंने अस्पताल पहुंचकर बच्ची को पहले स्तनपान कराया फिर परिवार से मिलकर उसे गोद भी ले लिया।



गुजरात के आणंद शहर के जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) अमित प्रकाश यादव को डिलिवरी के वक्त किसी महिला की मौत होने पर सीएचसी और पीएसची का दौरा करना होता है। तीन अगस्त को उन्हें खबर लगी कि एक बच्ची के जन्म के बाद से मां की हालत काफी खराब है और उसे वडोदरा के एसएसजी अस्पताल में शिफ्ट करने की जरूरत है।

अपने तीसरे बच्चे को जन्म देने के बाद ही महिला की वडोदरा पहुंचने से पहले मौत हो गई। बताया जाता है कि बारिश की वजह से मृत महिला के परिवार का कोई सदस्य वडोदरा नहीं पहुंच सका था।


WP-GROUP

इस बात की जानकारी जब अमित यादव को लगी तो इस बात का जिक्र उन्होंने अपनी पत्नी सीजेएम चित्रा यादव से किया. अमित ने बताया गया था कि बच्ची ने पिछले 14 घंटे से कुछ भी नहीं खाया था। इस बात की जानकारी उन्होंने जब पत्नी चित्रा को दी तो वह बच्ची को स्तनपान कराने को तैयार हो गई।

डीडीओ अमित प्रकाश और उनकी पत्नी चित्रा यादव का एक डेढ़ साल का एक बेटा भी है. डीडीओ अमित ने बताया कि हमने बच्ची के पिता और परिवार के बात कर बच्ची को गोद लेने का फैसला किया है। इस बच्ची को गोद लेने के लिए की जाने वाली सभी प्रक्रिया को पूरा किया गया है। दिलचस्प बात यह है कि दंपती का डेढ़ साल का एक बच्चा भी है जिसका जन्म सरसा सीएचसी में हुआ था।

यह भी देखें : 

38 वर्षीय महिला ने किया 16 साल के नाबालिग का यौन शोषण…पिकनिक ले जाने के बहाने अलग-अलग शहरों में ले जाकर 40 दिनों तक करती रही दुराचार…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471