छत्तीसगढ़स्लाइडर

अवैध रूप से शराब बनाकर अपने घर में बेच रही थी 2 महिलाएं… पुलिस ने किया गिरफ्तार…

कोरबा: अवैध रूप से कच्ची शराब बनाकर अपने घर में बेच रही दो महिलाओं को पकडकऱ दीपका पुलिस ने उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।

जानकारी के अनुसार दीपका थानांतर्गत बेलटीकरी बेरियर के पास स्थित बस्ती में अपने घर में अवैध रूप से कच्ची शराब बनाकर बेच रही ललिता सिंकू उम्र 35 वर्ष पति जूनू सिंकू तथा कुन्नू मुतैया उम्र 39 पति राजेश मुतैया शराबियों को शराब परोस रही थी।

मुखबीर से सूचना मिलने पर दीपका टीआई अविनाश सिंह ने तत्काल एएसआई सुरेश जोगी व स्टाफ को वहां रवाना किया। दीपका पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापामार कार्रवाई करते हुए ललिता सिंकू के पास 3 लीटर एवं बिक्री रकम 220 रूपए तथा कुन्नू मुतैया के पास से 3 लीटर एवं बिक्री रकम 120 रूपए जब्त कर लिया। दोनों आरोपियों के विरूद्ध दीपका पुलिस ने 34-1, क, ख आबकारी अधिनियम की कार्रवाई की है।

Back to top button
close